निजी यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने 80 रुपये की क्रीम चुराने की शर्मिंदगी में बुधवार सुबह एनआरआई सिटी की 17वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।
छात्रा के कमरे से मिले सुसाइड नोट से पता चला कि छात्रा ने चार दिन पहले शहर के एक डिपार्टमेंटल स्टोर से 80 रूपये की क्रीम चुरा ली था।
स्टोर के सीसीटीवी फुटेज में आने, पुलिस में शिकायत का डर, सहेलियों के ताने और पिता को इस बात की जानकारी होने से छात्रा परेशान थी। इस शर्मिंदगी से आहत छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से वर्ल्ड बैंक बर्रा कॉलोनी कानपुर निवासी बिसंभर यादव (बिजनेसमैन) की बेटी ऋतु यादव (19 वर्ष) गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीटेक फर्स्ट ईयर कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी।
वह एनआरआई सिटी सोसायटी डी-704 में किराये पर रहती थी। उसके साथ चार अन्य लड़कियां भी रहती थी। बुधवार सुबह सारी लड़कियां फ्लैट में सो रही थी। इसी दौरान करीब 6:30 बजे ऋचा अपने कमरे से निकलकर बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर पहुंच गई।
बिल्डिंग में तैनात सुरक्षागार्ड (प्रत्यक्षदर्शी) ने बताया कि छात्रा ने पहले अपना मोबाइल फोन नीचे फेंका। कुछ गिरने की आवाज पर उसने ऊपर देखा तब तक छात्रा ने 17वीं मंजिल से छलांग लगा दी। यह देख गार्ड घबरा गया।
उसने शोर मचाते हुए बाकी गार्डों को बताकर पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर बनी परीचौक चौकी पर तैनात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
छात्रा के कमरे से मिले सुसाइड नोट से पता चला कि छात्रा ने चार दिन पहले शहर के एक डिपार्टमेंटल स्टोर से 80 रूपये की क्रीम चुरा ली था।
स्टोर के सीसीटीवी फुटेज में आने, पुलिस में शिकायत का डर, सहेलियों के ताने और पिता को इस बात की जानकारी होने से छात्रा परेशान थी। इस शर्मिंदगी से आहत छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से वर्ल्ड बैंक बर्रा कॉलोनी कानपुर निवासी बिसंभर यादव (बिजनेसमैन) की बेटी ऋतु यादव (19 वर्ष) गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीटेक फर्स्ट ईयर कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी।
वह एनआरआई सिटी सोसायटी डी-704 में किराये पर रहती थी। उसके साथ चार अन्य लड़कियां भी रहती थी। बुधवार सुबह सारी लड़कियां फ्लैट में सो रही थी। इसी दौरान करीब 6:30 बजे ऋचा अपने कमरे से निकलकर बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर पहुंच गई।
बिल्डिंग में तैनात सुरक्षागार्ड (प्रत्यक्षदर्शी) ने बताया कि छात्रा ने पहले अपना मोबाइल फोन नीचे फेंका। कुछ गिरने की आवाज पर उसने ऊपर देखा तब तक छात्रा ने 17वीं मंजिल से छलांग लगा दी। यह देख गार्ड घबरा गया।
उसने शोर मचाते हुए बाकी गार्डों को बताकर पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर बनी परीचौक चौकी पर तैनात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।