बालिका वधु की छोटी आनंदी यानि अविका गोर अब बच्ची नहीं रही है। आजकल उनके अफेयर की चर्चाएं हैं। खास बात ये है कि उनके ब्वॉयफ्रेंड की उम्र उनसे दोगुनी से भी ज्यादा है।
बालिका वधू की आनंदी बनकर अविका गोर घर-घर में जाना-पहचाना चेहरा बन गईं। बालिका वधू की बच्ची सी दिखने वाली अब बड़ी हो गई हैं। इसकी बानगी आजकल देखने को मिल रही है।
अविका ने 10 साल से भी कम उम्र में करियर की शुरुआत की थी। अब वो 18 साल की हो गई हैं। अविका ने 'ससुराल सिमर का' से भी खूब लोकप्रियता पाई। पर्दे पर इस सीरियल में मनीष रायसिंघानी के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। ये जोड़ी में पर्दे के पीछे भी कुछ चल रहा है।
ससुराल सिमर के में उनके साथ काम करने वाले मनीष से उनकी नजदीकियों की खबरे हैं। खास बात ये है कि जहां अविका 18 साल की हैं वहीं मनीष 37 साल के हैं। दोनों के बीच उम्र का ये बड़ा फासला मुश्किल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि मनीष और अविका एक-दूसरे के काफी नजदीक हैं, लेकिन शायद उम्र के बड़े फासले के कारण इस रिश्ते को छुपाते हैं।
अविका और मनीष के अफेयर की चर्चाएं तो खूब गर्म हैं लेकिन इसको लेकर पक्के तौर पर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। ये दोनों भी कभी अपने रिश्ते पर नहीं बोले हैं।
मनीष और अविका के अफेयर की खबर सच हो या नहीं लेकिन ये सच है कि टीवी की मुख्य हीरोइन बन चुकी अविका और मनीष में कुछ तो है जो इस तरह की खबरें हैं।