Actors Who Played The Role Of Lord Rama / टीवी पर भगवान राम का किरदार निभाकर यादगार हो गए हीरो

Ramandeep Kaur
0

राम नवमी यानी श्री राम का जन्मदिवस आ गया है। भगवान  राम का नाम आते ही हमारे दिमाग में किसी न किसी हीरो की छवि आ जाती है जिसने पर्दे पर श्री राम का किरदार निभाया। कुछ ऐसे हे जो आज तक याद में बसे हैं मानो वाकई में वहीं भगवान हों तो कुछ को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली। 


टीवी पर हर दो साल में कोई न कोई पौराणिक सीरियल शुरू होता ही है जो या तो श्री राम, हनुमान या श्री कृष्ण की कथाओं पर आधारित होता है। आजकल टीवी पर ऐसा ही एक सीरियल चर्चित है सिया के राम। इसमें भगवान राम का रोल आशीष शर्मा निभा रहे हैं।


छोटे पर्दे पर श्री राम के किरदार से ही शुरूआत करने वाले गुरमीत चौधरी भी काफी लोकप्रिय हुए थे। उन्होंने डैशिंग हीरो वाले चाहे कितने ही रोल क्यों न निभा लिए हों, आज भी सबसे ज्यादा राम के किरदार के लिए ही याद किए जाते हैं।


देवों के देव.. महादेव में यू तों मुख्य रूप में मोहित रैना थे जो महादेव शिव के रोल में थे लेकिन उसी सीरियल में छोटा सा रोल पीयूष सचदेव ने भी निभाया था। वे कुछ वक्त के लिए श्री राम के रूप में दिखे थे।


ऐक्टर गगन मलिक ने एक नहीं दो बार भगवान रोल का रोल निभाया। पहले तो वे सीरियल रामायण-सबके जीवन का आधार में मुख्य भीमिका में थे। फिर उन्हें सीरियल संकटमोचन महाबली हनुमान में भी राम बनने का मौका मिला।


लेकिन आज तक के सबसे ज्यादा चर्चित और लोकप्रिय ऑनस्क्रीन श्री राम रहे हैं अरुण गोविल। 1986 में शुरू हुई रामानंद सागर की रामायण में अरुण राम बने थे। इनके लोग इतना पसंद करते थे कि टीवी पर आते ही हाथ जोड़ लेते थे औऱ इन्हें ही सच के भगवान मानते थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)