Not All Is Well Between Shahid Kapoor And Kareena Kapoor / साथ रह कर भी करीब नहीं आ सके करीना-शाहिद!

Ramandeep Kaur
0
शाहिद कपूर और करीना कपूर की लंब समय बाद साथ में फिल्म आ रही है। जून में रिलीज होने वाली 'उड़ता पंजाब' में वो साथ दिखेंगे। शूटिंग के लिए लंबे समय तक साथ रहने के बाद दोनों के बीच मनमुटाव होने की बात कही जा रही थी, लेकिन देखने को कुछ और ही मिल रहा है।

शाहिद कपूर और करीना कपूर लंबे समय तक बॉलीवुड के हॉट कपल रहे। दोनों के प्यार के चर्चे फिल्मी गलियों में खूब रहे। दोनों के रिश्ते में दरार पड़ा तो ऐसी कि एक-दूसरे का मुंह देखना भी पसंद ना रहा। अब दोनों शादी करने के बाद अपनी-अपनी दुनिया में व्यस्त हैं लेकिन फिल्म उड़ता पंजाब में दोनों साथ में काम कर रहे हैं।

फिल्म की शूटिंग के दौरान कहा गया कि दोनों पुरानी बातें भूल दोस्त बन गए हैं। प्रमोशन के दौरान दोनों साथ तो आए लेकिन साथ-साथ खड़ा होना तक पसंद नहीं किया। करीना ने आलिया को बुलाकर बीच में खड़ा कर लिया।

उड़ता पंजाब में डॉक्टर की भूमिका निभा रही करीना और शाहिद के बीच फिल्म में भी कोई रोमांस नहीं है। दोनों बहुत कम मौकों पर फिल्म के साथ दिखेंगे।


दोनों के इस व्यहवार से उन तमाम प्रशंसकों को झटका लगा है, जो ये उम्मीद किए बैठे थे कि दोनों एक फिर से पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)