Vin Diesel shares a new video featuring Deepika Padukone on Instagram /विन डीजल ने दीपिका के साथ वाला वीडियो किया शेयर

Ramandeep Kaur
0
हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने दीपिका पादुकोण के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है। विन डीजल ने शूटिंग के सेट से अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण हॉलीवुड की फिल्म ‘xXx: The Return of Xander Cage’ में नजर आने वाली हैं।




इनदिनों दीपिका इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस वीडियो में डीजल कह रहे हैं, 'हम मनोरंजन के लिए तैयार हैं'। दीपिका वीडियो में विन के साथ ब्लैक ड्रेस में मुस्कराते हुए दिखाई दे रही है। इस फिल्म में विन डीजल केज के किरदार में और दीपिका पादुकोण सेरीना के रोल में नजर आईंगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)