Ishq Junoon's First song is very Vulgar / इश्क जुनून' के गाने ने मचाई खलबली, बोल्डनेस की सारी हदें पार की

Ramandeep Kaur
0
बॉलीवुड में बोल्ड और सेक्स कॉमेडी का चलन दिनोंदिन बढ़ते जा रहा है। 2015 की अगर बात करें तो 'हेट स्टोरी 3' में कामुक एवं बोल्ड दृश्यों की भरमार थी तो 2016 की शुरुआत में ही दो फिल्मों 'क्या कूल हैं हम 3' और 'मस्तीजादे' ने बोल्डनेस और द्विअर्थी संवादों की हदें पार कर दीं। इसी बीच, फिल्म 'इश्क जुनून' के रिलीज हुए पोस्टर और गाने ने कामुकता और बोल्डनेस के मामले में 'क्या कूल हैं हम 3' और 'मस्तीजादे' को भी पीछे छोड़ दिया है।
'इश्क जुनून' का यह गाना बेहद कामुक माना जा रहा है। गाने में पहली बार दो लड़के एक साथ एक ही लड़की से प्यार करते नजर आ रहे हैं। इसमें राजबीर सिंह, दिव्‍या सिंह और अक्षय रंगशाही नाम के नए कलाकारों ने काम किया है। यह भारत की पहली थ्रीसम फिल्म होगी। गाने को देखने से लगता है कि यह बॉलीवुड का अब तक का सबसे अश्लील गाना होगा।
'इश्क जुनून' का निर्देशन संजय शर्मा ने किया है। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)