सनी लियोनी के खिलाफ दिल्ली के आदर्श नगर थाने में धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। सनी लियोनी के साथ ही फिल्म मस्तीजादे के एक्टर वीर दास और अन्य प्रमुख लोगों पर भी धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।
दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के एक सीन से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
शिकायत में कहा गया है कि मंदिर के अंदर फिल्म के एक सीन में बड़े ही भद्दे तरीके से कंडोम को प्रमोट किया गया है। इस सीन में सनी लियोनी दिखाई गई हैं।
दिल्ली के आदर्श नगर थाने में दी अपनी शिकायत में कहा गया है कि मस्तीजादे के इस भद्दे सीन की वजह से हिंदू धर्म से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
वहीं पुलिस के मुताबिक इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। फिलहाल माममले की जांच-पड़ताल की जा रही है और जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि सनी इस वक्त नामी सिंगर हार्ड कौर के द्वारा वीडियो में गाली दिये जाने को लेकर भी चर्चा में हैं।