Outstanding year, Ministers will give answer of public questions /एक साल बेमिसाल, जनता के सवालों का जवाब देंगे AAP के मंत्री

Ramandeep Kaur
0
आम आदमी पार्टी की सरकार 14 फरवरी को एक साल पूरी कर रही है। सरकार इसे एक साल बेमिसाल के नाम से मनाएगी, लेकिन बड़ा कार्यक्रम नहीं करेगी।

तालकटोरा स्टेडियम या छत्रसाल में जनता के सामने लेखा जोखा पेश करने की बजाय नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम करेगी। यहां कैबिनेट मंत्री सालभर की अपने-अपने विभाग की उपलब्धि गिनाएंगे तो टेलीफोन कॉल पर जनता के सवालों के जवाब भी देंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया कि 14 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मंत्री टेलीफोन पर सवालों के जवाब देंगे और सुझाव भी लेंगे।

इसकी तैयारी में मंत्री जुट गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सभी विभागों की एक साल की उपलब्धियां सोमवार तक मंगाई थीं, जिनकी छंटनी का काम चल रहा है। उन्हें एक जगह एकत्र किया जा रहा है।

सरकार, दिल्ली कैबिनेट के ऐसे फैसले जो केंद्र सरकार या उपराज्यपाल के अड़ंग़ा लगाने की वजह से फंसे हैं, उनकी भी सूची बनवाई गई है। ताकि जनता को जहां एक साल के काम बताए जाएं, वहीं यह भी संदेश पहुंचाने की कोशिश होगी कि जो काम रुके हैं या जिनमें देरी हुई है, उसके पीछे केंद्र या उपराज्यपाल विलेन हैं।

मुख्यमंत्री ने जहां एक साल का जनता को हिसाब-किताब मंत्रियों की तरफ से दिए जाने का ट्वीट किया है, वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी का कहना है कि जिन नंबर पर उस दिन मंत्री उपलब्ध होंगे, उसे जल्द जनता के लिए जारी किया जाएगा। सरकार एक साल पूरे होने पर बड़ा कार्यक्रम नहीं करेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)