Maharaja Agrasen College Dean abducted looted / महाराजा अग्रसेन कॉलेज के डीन को अगवा कर लूटा

Ramandeep Kaur
0
आउटर दिल्ली के कंझावला इलाके में बदमाशों ने महाराजा अग्रसेन कॉलेज के डीन को उनकी स्कॉर्पियो समेत अगवा कर लूट लिया। पीड़ित को गाड़ी में बिठाकर करीब आधे घंटे तक घुमाते रहे।

वारदात के बाद बदमाश पीड़ित सतबीर सिंह (42) को खैरपुर टोल टैक्स के पास फेंककर फरार हो गए। जख्मी हालत में सतबीर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंझावला थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, सतबीर सिंह परिवार के साथ बहादुरगढ़ में रहते हैं। सतबीर रोहिणी के सेक्टर-22 स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में बतौर डीन कार्यरत हैं। सोमवार रात को वह नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में दोस्तों के साथ सगाई समारोह में गए थे। देर रात को उन्होंने अलग-अलग जगहों पर अपने दोस्तों को छोड़ा।

बाद में उन्होंने रोहिणी सेक्टर-13 एक और दोस्त को उतारा और वह घर की ओर चल दिए। इस बीच निजामपुर पहुंचते ही कार सवार कुछ लड़कों ने उन्हें जबरन रोक लिया। बदमाश पिस्टल दिखाकर सतबीर की गाड़ी में घुस गए।

बदमाशों ने हथियारों के बल पर पीड़ित से 50 हजार रुपये और अन्य कीमती सामान लूट लिया। बाद में वह जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी को बाहरी दिल्ली की सड़कों पर घुमाते रहे। देर रात को बदमाशों ने खैरपुर टोल टैक्स के पास सतबीर को चलती गाड़ी से फेंक दिया। पीड़ित ने राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। बाद में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)