Salman Khan's lady love sings "Teri Meri Prem Kahani / लूलिया ने सलमान के लिए गाया तेरी मेरी प्रेम कहानी

Ramandeep Kaur
0
सलमान खान की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर ने उनके लिए बॉडीगार्ड फिल्म का गाना गाया है। वंतूर ने सलमान खान के लिए बॉडीगार्ड का गाना तेरी मेरी...गाया है। लूलिया रोमानियन भाषा में गाना गुनगुनाती नजर आ रही हैं। लूलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली के साथ वीडियो कॉलिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है।

इसमें लूलिया तेरी मेरी.. गाने को रोमानियन वर्जन को गाती दिख रही है। गौर हो कि लूलिया बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ कथित रिलेशनशिप को लेकर कई बार चर्चाओं में आ चुकी है। लूलिया शनिवार रात को पनवेल में सलमान की 50वीं बर्थडे पार्टी में भी मौजूद थीं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)