जानिए क्या हुआ था उस दिन, जब पहली बार कार्तिक आर्यन ने शाहरुख और सलमान के घर के सामने ली थी सेल्फी?
January 21, 2023
0
कार्तिक आर्यन ने बताया कि 'मैं पहली बार मुंबई आया था। शाहरुख खान की स्टोरीज मुझे इंस्पायर करती थी। पहले दिन ही मैं बैन स्टैंड पर पहुंच गया। उस समय वो (शाहरुख खान) वहां से गाड़ी से निकले और 'वेव' करते हुए गए। मुझे लगा कि उन्होंने मुझे देखा।