2017 में होने वाले यूपी और पंजाब चुनावों से पहले एक बार फिर ये अटकलें लग रही हैं कि आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि कल यानी 10 फरवरी को कुमार विश्वास का जन्मदिन था इस मौके पर बीजेपी के यूपी प्रभारी ओम माथुर कुमार विश्वास से मिलने पहुंचे और दोनों की ये मुलाकात काफी लंबी रही।
कुमार विश्वास को 2014 के दिल्ली चुनाव के दौरान भी भाजपा में शामिल करने की कोशिश की गई थी। खुद विश्वास ने दावा किया था कि भाजपा ने उन्हें दिल्ली के सीएम पद का ऑफर दिया था।
जब ओम माथुर से उनकी और कुमार विश्वास की मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके और विश्वास के घरेलू संबंध हैं और विश्वास उनके छोटे भाई की तरह हैं। दोनों को एक दूसरे पर पूरा विश्वास है।
वहीं विश्वास की तरफ से इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।