delhi gives 11 lakh advices for odd even plan / ऑड-ईवन पर मिले 11 लाख सुझाव, शाम 4 बजे होगा ऐलान

Ramandeep Kaur
0
सम विषम योजना के दूसरे चरण की तैयारी लगभग हो चुकी है, अब बस घोषणा बाकी है। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को बताया कि यह नियम फिर से लागू किया जाएगा। सरकार ने इस विषय पर लोगों से राय मांगी थी। जनता ने करीब 11 लाख सुझाव दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अन्य कई सुझावों के अलावा रिंग रेलवे की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने को लेकर जो पत्र आया है पॉजिटिव है। जल्द ही मंत्री से मिलेंगे और रेलवे एवं दिल्ली सरकार के अधिकारियों की टास्क फोर्स बनाएंगे। रिंग रेलवे बनने से इसका फायदा मेट्रो फेज-4 से ज्यादा होगा।
हालांकि यूपी व हरियाणा के एनसीआर हिस्से में सम-विषम लागू करने को लेकर जो पत्र लिखा था उसका कोई जबाव अभी नहीं आया है।

सम-विषम लागू करने पर लोग दूसरी कार न खरीदें, इसे लेकर कोई ठोस सुझाव सरकार को अभी नहीं मिला है। दुपहिया वाहनों पर नियम लागू करने को लेकर गोपाल राय ने कहा है कि अभी उस तरह के संसाधन नहीं हैं।
गोपाल राय ने बताया कि एक सुझाव आया है कि जिन्हें सम विषम में छूट मिली है मगर फिर भी वह नियम का पालन करते हैं तो ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाना चाहिए। साथ ही महिलाओं की छूट बरकरार रखी जाए या खत्म की जाए, इस पर कोई एक राय नहीं बन पाई।
वहीं ऑफिस टाइम बदलने को लेकर भी सुझाव आएं हैं, जिससे पीक आवर बदल जाएं। दिल्ली सरकार ने सम-विषम का पहला चरण 1-15 जनवरी को लागू किया था, जिसमें नियम तोड़ने वालों पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

दूसरे चरण के लिए 1 फरवरी से 8 फरवरी तक ऑनलाइन, मिस कॉल, ईमेल और फोन कॉल से सुझाव मंगाए हैं। इसमें करीब 11 लाख सुझाव आए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)