Will see online NET test OMR answer sheet /ऑनलाइन देख सकेंगे नेट परीक्षा की, ओएमआर आंसर शीट

Ramandeep Kaur
0
देशभर में बीते दिसंबर में हुई नेट-परीक्षा की आंसर-की, ओएमआर शीट व रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स को सीबीएसई जल्द ही ऑनलाइन करने जा रही है। आगामी दो फरवरी से परीक्षार्थियों को यह सुविधा मिलेगी।

जिसके माध्यम से छात्र परीक्षा में दिए गए उत्तरों को देख सकेंगे। इसके साथ ही आंसर-की(उत्तर कुंजी) भी जारी की जाएगी। यदि उन्हें अपना उत्तर बदला हुआ लगे तो वे प्रति प्रश्न के हिसाब से उसे चुनौती दे सकते हैं।

सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार नेट परीक्षा के लिए दो फरवरी से नौ फरवरी तक परीक्षा की आंसर-की, ओएमआर शीट को www.cbsenet.nic.in वेबसाइट पर डाला जाएगा।

यदि परीक्षार्थियों को अपनी ओएमआर शीट में भरे गए उत्तरों को लेकर कोई समस्या है (उत्तर बदला हुए पाते हैं) तो वह उसको चुनौती दे सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न को चुनौती देने के लिए उम्मीदवार को एक हजार रुपये का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व ई-चालान के माध्यम से करना होगा।

इसी तरह से परीक्षार्थी उत्तर कुंजी के उत्तरों को भी चुनौती दे सकते हैं। मालूम हो कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन सीबीएसई कराता है। बीते 27 दिसंबर को हुई नेट परीक्षा में कुल 7, 65,031 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)