Mahamana General ticket will be in price like Other trains /अन्य ट्रेनों जितनी होगी महामना की जनरल टिकट

Ramandeep Kaur
0
दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस पर रेलवे का खास ध्यान है। इसे लेकर रेलवे कितना संजीदा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसकी सफाई, रखरखाव से लेकर टिकट चेकिंग तक की अलग से व्यवस्था की गई है।

खानपान का जिम्मा भी लखनऊ की एक कंपनी संभालेगी। यही नहीं रेलवे ने अनारक्षित टिकट की कीमत में जो 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी उसे वापस ले लिया है। अब इस ट्रेन में जनरल का किराया अन्य मेल/एक्सप्रेस जितना ही होगा।

ट्रेन में केटरिंग के लिए लखनऊ की एक कंपनी को ठेका दिया गया है। बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए भी रेलवे ने अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की है।

महामना एक्सप्रेस के रखरखाव लिए 9 और टिकट चेकिंग में 4 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जरूरत पड़ने पर सफाई कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इन सबके अलावा रेलवे अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि ट्रेन अपनी तय रफ्तार से चले।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)