Tv Stars Enjoying At Sanaya- Mohit Wedding In Goa /समंदर किनारे हो रही अभिनेत्री की शादी, टेबल पर चढ़कर नाची दुल्हन

Ramandeep Kaur
0
छोटे पर्दे की हिट जोड़ी सनाया ईरानी और मोहित सहगल अपनी शादी के लिए गोवा पहुंच चुके हैं। 25 जनवरी को ये सात फेरे ले लेंगे। इनके साथ ही इनके कुछ खास दोस्त भी गोवा पहुंचे और शादी से पहले समंदर के किनारे काफी एंजॉय करते दिखे। 

टीवी के कई जाने माने चेहरे इनमें शामिल हैं जो अपने दोस्तों की शादी के जश्न का हिस्सा बनने गोवा गए हैं।


टीवी की हसीनाएं रिद्धी डोगरा अपने दोस्तों के साथ बीच पर सेल्फी खींचती हुईं। बरुन शर्ट उतारे काफी आराम के मूड में दिखे। 
इसी बीच पति-पत्नी रिद्दी और राकेश ने भी कुछ रोमांटिक पल बिताए।

तो अर्जुन बिजलानी कैसे पीछे रह जाते। उन्होंने भी अपनी पत्नी नेहा स्वामी के साथ तस्वीरें लीं। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)