Raveena shared her daughter’s chhaya marriage pic /रवीना ने twitter पर शेयर की बेटी छाया की शादी की रस्म की ये pic

Ramandeep Kaur
0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी छाया की शादी होने वाली है। मां रवीना अपनी बेटी की शादी के लिए गोवा में व्यस्त है। छाया की शादी गोवा में होगी और रवीना पूरी तरह अपने फैमिली फंक्शन में व्यस्त है। शादी की रस्मों के बीच रवीना ने सोशल साइट पर अपनी बेटी के साथ शेयर की एक पिक।
रवीना ने सोशल साइट टि्वटर पर यह फोटो शेयर की और लिखा, हैपी मोमेंट्स। रवीना खुद शादी के सारे कार्यक्रमों पर नजर रख रही है। परिवार के सूत्रों के अनुसार शादी हिंदू और ईसार्इ दोनों तरहों से की जाएगी। दुल्‍हा गोवा का रहने वाला है। इससे पहले संगीत समारोह आयोजित किया गया। इसमें करीबी दोस्‍त और रिश्‍तेदार शामिल हुए।
वहीं मेहंदी की रस्‍म और चूड़ा सेरेमनी के बाद कैथॉलिक रस्‍में आयोजित की गई। गौरतलब है कि रवीना टंडन ने 1990 में सिंगल मदर के रूप में छाया समेत दो बच्चियों को गोद लिया था। रवीना ने फिल्‍म वितरक अनिल थडानी से शादी की है। दोनों की एक बेटी और एक बेटा है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/bollywood/raveena-shared-her-daughter-s-chhaya-marriage-pic-1165779/#sthash.QbcIQRv0.dpuf

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)