The young man fell from the car's collision trodden by Trole. /कार की टक्कर से गिरे युवक को ट्रॉले ने रौंदा

Ramandeep Kaur
0
निवाड़ी से नोएडा स्थित कंपनी जा रहे स्कूटी सवार उत्सव (27) की ट्रॉले से कुचलने से मौत हो गई। हादसे के वक्त उत्सव कनावनी पुलिया के पास एक कार को ओवरटेक कर रहा था।

इसी दौरान कार की टक्कर लगने से उसका सिर सामने से आ रहे ट्रॉले� के पहिए के नीचे आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार और ट्रॉला सीज कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि उत्सव ने हेलमेट नहीं लगाया था। हेलमेट होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। इस दौरान करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा।

हादसा बुधवार दोपहर हुआ। निवाड़ी मुख्य बाजार निवासी पवन शर्मा परचून की दुकान चलाते हैं। पवन का बेटा उत्सव नोएडा की मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत था। बुधवार दोपहर वह घर से नोएडा जा रहा था।

हिंडन कैनाल रोड से होता हुआ वह सीआईएसएफ रोड पर टर्न ले रहा था। इस दौरान ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही वह स्कूटी से गिर गया और घिसटता हुआ सीआईएसफ रोड पर पहुंच गया, तभी वसुंधरा रेड लाइट की ओर से आ रहे तेज रफ्तार सरियों से भरे ट्रोले ने उसे कुचल दिया। उत्सव का सिर पहिए के नीचे आ गया।

हादसे के बाद ट्रॉला सड़क के बीच में ही खड़ा हो गया, जिससे सीआईएसएफ रोड पर दोपहर करीब एक बजे से तीन बजे तक जाम लगा रहा। राहगीरों ने आनन-फानन कार� और ट्रोले के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

एसएचओ इंदिरापुरम ने बताया कि अज्ञात कार और ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। लोगों ने हेल्पर को पकड़कर पुलिस को सौंपा है।

इकलौता बेटा था उत्सव 

निवाड़ी निवासी उत्सव पवन शर्मा का इकलौता बेटा था। परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। बेटे की मौत के बाद से माता-पिता सदमे में हैं। थाने पहुंचे उत्सव के दोस्तों ने बताया कि उत्कर्ष बेहद हंसमुख स्वभाव का था।

सिपाही की हादसे में मौत
कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बील अकबरपुर गांव के नजदीक ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई। सिपाही गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली में तैनात था।

ट्रेन से टकराया बुजुर्ग, मौत
ट्रैक पार करते वक्त एक बुजुर्ग बुधवार को ट्रेन की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे एमएमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी की सूचना पर देर शाम परिजन भी गाजियाबाद पहुंच गए। 

मुरादनगर की बृज विहार कालोनी निवासी रामेश्वर दयाल शर्मा (70) प्लेटफार्म दो और तीन के बीच ट्रैक पार कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी दौरान मेन लाइन पर पूर्वा एक्सप्रेस आ गई।

ट्रेन ड्राइवर ने हार्न दिया, लेकिन रामेश्वर को सुनाई नहीं दिया और वह ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन से टकराकर वह दूर जा गिरे। सूचना पर जीआरपी ने उन्हें एमएमजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

ट्रेन पकड़ने के चक्कर में पैर टूटा

ट्रेन पकड़ने के चक्कर में एक युवक नन्हें की टांग टूट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम करीब साढ़े पांच बजे बरेली इंटरसिटी प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना हो रही थी। प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ा युवक उसे पकड़ने के चक्कर में प्लेटफार्म से कूद गया।

उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसके एक पैर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि नन्हे पिलखुवा क्षेत्र के रघुनाथपुर का रहने वाला है। विजयनगर क्षेत्र में उसके भाई व अन्य रिश्तेदार रहते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)