Computer teacher was putting the noose suicide./कंप्यूटर टीचर ने फंदा लगाकर किया सुसाइड

Ramandeep Kaur
0
कंप्यूटर टीचर नरेश मिश्रा (24) ने सोमवार रात अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

आसपास के लोगों का आरोप है कि सोमवार दोपहर एक युवती कमरे पर धमकी देकर गई थी कि यदि दूसरी लड़की से शादी की तो अच्छा नहीं होगा। लोगों को शक है कि इसी धमकी से परेशान नरेश ने फंदा लगा लिया। 

बिहार मधुबनी निवासी नरेश मिश्रा अर्थला में किराए के मकान में रहता था। कमरे में ही शाम को वह कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर चलाता था। सोमवार रात आठ बजे तक जब नरेश के कमरे में लाइट नहीं जली तो पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खुला था। टॉर्च की रोशनी में देखा तो नरेश का शव कपड़े से बंधा पंखे से लटक रहा था।

पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर में अर्थला की रहने वाली एक युवती और युवक नरेश के कमरे पर आए थे।

उसने मधुबनी वाली लड़की से शादी न करने के लिए नरेश को धमकाया। शायद इसी धमकी के कारण नरेश ने सुसाइड किया है। पुलिस से सूचना मिलने के बाद नरेश के पिता विनोद मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच गए।

अगले माह थी शादी
विनोद मिश्रा ने बताया कि 24 फरवरी को मधुबनी की लड़की से नरेश की शादी होनी थी। इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

एसओ साहिबाबाद ने बताया कि जांच की जा रही है कि युवती का नरेश से क्या रिश्ता था, इसके बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)