उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2 फरवरी को 24 केंद्रों पर होगी। दो पालियों में 17000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बृहस्पतिवार को निदेशक ने विडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।
डीआईओएस राज सिंह यादव ने बताया कि पहली पाली में सुबह दस से साढ़े बारह बजे तक उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा पांच तक के स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5 बजे तक होगी।
इसके लिए जनपद स्तर पर गौतमबुद्ध नगर के डायट प्राचार्य को पर्यवेक्षक बनाया गया है। साथ ही प्रत्येक केंद्र के लिए एक पर्यवेक्षक जनपद स्तर से नियुक्त किया गया हैं।
जनपद में परीक्षा की क्या व्यवस्था रही, पर्यवेक्षक इसकी ऑन लाइन रिपोर्टिंग करेंगे। परीक्षा के बाद ही पर्यवेक्षक जनपद में निर्धारित केंद्रों की संख्या, प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका की सुरक्षा व्यवस्था के साथ आयोजन की स्थिति के संबंध में टिप्पणी करते हुए मेल से यूपी इलाहाबाद निदेशक एवं शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ को भेजेंगे।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
जीजीआईसी विजयनगर, जीआईसी� नंदग्राम, आजाद मेमोरियल इंटर कालेज डासना, शंभू दयाल इंटर कालेज, गुरु नानक कन्या इंटर कालेज, नगर पालिका बालिका विद्यालय चंद्रपुरी, कन्या वैदिक इंटर कालेज, शंभू दयाल इंटर कालेज, सुशीला इंटर कालेज, केएन इंटर कालेज, सेठ मुकुंद लाल इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज, इंग्राहम इंटर कालेज, डा. अंबेडकर इंटर कालेज, एमएमएच इंटर कालेज, जवाहर लाल कन्या इंटर कालेज मुरादनगर, हंस इंटर कालेज मुरादनगर, छोटूराम इंटर कालेज दुहाई, एमएमएच बालिका इंटर कालेज, एचएचकेएन इंटर कालेज माधोपुरा, मनोहारी विद्यामंदिर, आध्यात्मिक नगर इंटर कालेज, जैनमती उजागरमल इंटर कालेज, कैलाशवती इंटर कालेज, महर्षि दयानंद इंटर कालेज।
डीआईओएस राज सिंह यादव ने बताया कि पहली पाली में सुबह दस से साढ़े बारह बजे तक उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा पांच तक के स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5 बजे तक होगी।
इसके लिए जनपद स्तर पर गौतमबुद्ध नगर के डायट प्राचार्य को पर्यवेक्षक बनाया गया है। साथ ही प्रत्येक केंद्र के लिए एक पर्यवेक्षक जनपद स्तर से नियुक्त किया गया हैं।
जनपद में परीक्षा की क्या व्यवस्था रही, पर्यवेक्षक इसकी ऑन लाइन रिपोर्टिंग करेंगे। परीक्षा के बाद ही पर्यवेक्षक जनपद में निर्धारित केंद्रों की संख्या, प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका की सुरक्षा व्यवस्था के साथ आयोजन की स्थिति के संबंध में टिप्पणी करते हुए मेल से यूपी इलाहाबाद निदेशक एवं शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ को भेजेंगे।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
जीजीआईसी विजयनगर, जीआईसी� नंदग्राम, आजाद मेमोरियल इंटर कालेज डासना, शंभू दयाल इंटर कालेज, गुरु नानक कन्या इंटर कालेज, नगर पालिका बालिका विद्यालय चंद्रपुरी, कन्या वैदिक इंटर कालेज, शंभू दयाल इंटर कालेज, सुशीला इंटर कालेज, केएन इंटर कालेज, सेठ मुकुंद लाल इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज, इंग्राहम इंटर कालेज, डा. अंबेडकर इंटर कालेज, एमएमएच इंटर कालेज, जवाहर लाल कन्या इंटर कालेज मुरादनगर, हंस इंटर कालेज मुरादनगर, छोटूराम इंटर कालेज दुहाई, एमएमएच बालिका इंटर कालेज, एचएचकेएन इंटर कालेज माधोपुरा, मनोहारी विद्यामंदिर, आध्यात्मिक नगर इंटर कालेज, जैनमती उजागरमल इंटर कालेज, कैलाशवती इंटर कालेज, महर्षि दयानंद इंटर कालेज।
