Burning brazier near sleeping a death in the family, two unconscious/अंगीठी जलाकर सोए परिवार में एक की मौत, दो बेहोश

Ramandeep Kaur
0
सराय रोहिल्ला इलाके में ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी मौत का सबब बन गई। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी व पांच साल की बेटी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद इरफान (35) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी इरफान पत्नी सादिया और पांच साल की बेटी शाजिया के साथ इंद्रलोक के पास तुलसी नगर में रहते थे। इरफान एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे।

मंगलवार रात को ठंड की वजह से इरफान ने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जला ली। इधर, बुधवार को पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि इरफान का दरवाजा अंदर से बंद है, वह दरवाजा नहीं खोल रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर तीनों को अरुणा आसफ अली अस्पताल पहुंचाया, जहां इरफान को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सादिया और शाजिया का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)