juvenile murder in nahal./नाहल में किशोर की गला रेतकर हत्या

Ramandeep Kaur
0
थानाक्षेत्र के� नाहल गांव में बुधवार रात से गायब असलम (17) का लहूलुहान शव बृहस्पतिवार सुबह खेत में मिला। धारदार हथियार से उसका गला रेता गया था। पेट और हाथ पर चोट के निशान मिले हैं।

शव के पास ही ताश के पत्ते पड़े थे। पुलिस हत्या के पीछे किसी जानकार से झगड़ा होने की बात मान रही है। मसूरी थाने में असलम के पिता बबलू ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्र्ट लिखाई है।

नाहल गांव निवासी मलखान मजदूरी कर पत्नी और सात बच्चों गुजर बसर करते हैं। बड़े बेटे असलम ने आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ दी थी। वह बुधवार को शाम साढे़ छह बजे घर से निकला था।

आखिरी बार उसे रात करीब साढ़े आठ बजे गांव में ही चाउमिन के ठेले पर चाऊमीन खाते देखा गया था। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करते रहे।

बृहस्पतिवार सुबह गांव के लोगों ने खलील के खेत मे असलम का शव पड़ा देख परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची ने घटनास्थल की जांच की। एसओ मसूरी शावेज खां ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए दो टीमें लगी हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)