Teachers beating students cracked the ear drum./शिक्षकों की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा

Ramandeep Kaur
0
एक स्कूल में शिक्षकों की पिटाई से 12वीं के एक छात्र का कान का पर्दा फट गया। गुस्साए परिजनों ने कोतवाली में हंगामा कर तहरीर दी है। गोविंदपुरी छोटी मार्केट निवासी रिंकू जैन प्रॉपर्टी डीलर हैं।

उनका बेटा पुनीत जैन कादराबाद स्थित बॉलबाडी स्कूल में 12वीं का छात्र है। रिंकू का आरोप है कि बेटा पुनीत शुक्रवार को स्कूल में प्रोगात्मक परीक्षा देने गया था।

किसी बात पर स्कूल के शिक्षक से उसकी कहासुनी हो गई। शिक्षक ने साथियों समेत पुनीत की बेहरमी से पिटाई की। घायल पुनीत को डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने पर्दा फटने की पुष्टि की।

गुस्साए परिजन कोतवाली पहुंचे और आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी शिक्षकों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रधानाचार्य का कहना है कि हाथापाई में अध्यापक को भी चोट आई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)