Hypnotized woman cheated gold jewelery /सम्मोहित कर महिला से ठगे सोने के जेवर

Ramandeep Kaur
0
राज चौराहे पर बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े दो युवकों ने महिला को सम्मोहित कर दो सोने की अंगूठी और कुंडल ठग लिए। महिला को नोटों के साइज के कटे कागज की गड्डी पकड़ाकर युवक रफूचक्कर हो गए। गड्डी में ऊपर और नीचे 50-50 के नोट लगे थे।

निवाड़ी रोड शिवपुरी कालोनी निवासी संतोष (48) पत्नी भूपेंद्र बच्चों के साथ भाई के घर जा रही थी। राज चौराहे पर वह ऑटो का इंतजार करने लगी। इसी बीच दो युवक महिला के पास आए और बातचीत करने लगे।

संतोष ने बताया कि युवकों ने उनसे सोने की दोनों अंगूठी और कुंडल उतरवा लिए। युवकों ने इस बीच महिला को एक गड्डी दी और भाग गए। माना जा रहा है कि युवकों ने महिला को सम्मोहित कर दिया था।

रोती बिलखती महिला कोतवाली पहुंची और तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी बृजेश शर्मा का कहना है कि ठगों की तलाश की जा रही है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)