Sunny Leone Wasn’t comfortable with few scenes in ’Mastizaade/मस्तीजादे' के कुछ सीन नहीं करना चाहती थीं सनी लियोनी

Ramandeep Kaur
0
एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों फिल्म \'मस्तीजादे\' को लेकर सुर्खियों में हैं। सनी की बाकी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी काफी बोल्ड बताई जा रही है। सनी इस फिल्म के कई ऐसे सीन और डायलॉग थे, जिन्हें करने में कम्फर्टेबल नहीं थीं। सनी ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट की पढऩे के बाद ही निर्देशक मिलाप जावेरी से कहा था कि वो कुछ सीन ऐसे हैं, जिन्हें वो नहीं कर सकतीं, क्योंकि मैं ऐसे सीन और डायलॉग के साथ कम्फर्टेबल फील नहीं करती। उस वक्त�मिलाप�और प्रोड्यूसर रंगीता प्रीतीश नंदी ने स्क्रिप्ट में चेंज करने की बात कही थी और जो भी बेस्ट ऑप्शन होगा, उस पर अमल करने के बारे में कहा था।
गौरतलब है कि फिल्म में सनी लियोनी पहली बार डबल रोल निभा रही हैं। एक है लिली, जो टिपिकल बॉम्बशेल है, जबकि लैला इसके उलट है। फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर और वीर दास हैं। जैसा कि सभी जानते हैं सनी एक पोर्न स्टार हैं और बॉलीवुड में उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, सब में उन्होंने जमकर अपनी पोर्न इमेज को भुनाया है। अब सवाल यह उठता है कि \'मस्तीजादे\' में ऐसा क्या करना था और क्या बोलना था, जिस पर वो कम्फर्टेबल फील नहीं कर रही थीं। वैसे सूत्रों की मानें, तो फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे थे, जो अमूूमन हिंदी फिल्मों में सुनाई देते हैं। जहां तक सीन की बात है, तो कुछ सीन में सनी को न्यूड होना था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)