अक्षय कुमार और निमरत कौर के अभिनय से सजी फिल्म \'एयरलिफ्ट\' को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। ओपनिंग डे को छोड़ दें, तो बाकी दिनों में फिल्म ने शानदार कारोबार किया है। हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। खास बात यह है कि फिल्म ने आलोचकों को कोई भी खामी निकालने का मौका नहीं दिया। शायद यही वजह है कि आलोचकों की ओर से फिल्म को अच्छी रेटिंग दी गई है।
गौरतलब है कि �फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 72.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। मंगलवार यानी पांच दिन में फिल्म ने 72.50 करोड़ रुपए को बिजनेस किया है, जबकि ओवरसीज में भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। यहां से फिल्म ने पांच दिन में 18.86 करोड़ रुपए कमाए हैं। ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है फिल्म आज 100 करोड़ क्लब में शुमार हो जाएगी। इससे पहले गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने का भी फिल्म को फायदा मिला है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शुक्रवार: 12.35 करोड़
शनिवार: 14.60 करोड़
रविवार: 17.35 करोड़
सोमवार: 10.40 करोड़
मंगलवार: 17.80 करोड़
सफलता से खुश अक्की
फिल्म को मिल रही सफलता से अक्षय कुमार बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा है, उम्मीद से कहीं ज्यादा फिल्म को सफलता मिली है। इस फिल्म की व्यावसायिक सफलता ने अक्षय को वास्तविक घटना पर और फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया है। अक्षय ने कहा, \'रिजल्ट से ही फिल्म का पता लग जाता है। मैं लोगों की प्रतिक्रिया पर बहुत खुश हूं। इसने मुझे ऐसी फिल्में बनाने और उनमें काम करने के लिए प्रेरित किया है। इस तरह की फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर बहुत संभावनाएं नहीं होती थीं।