State boxing championships won three gold medals /स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते तीन स्वर्ण पदक

Ramandeep Kaur
0
भिवानी में आयोजित 41वीं जूनियर हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद-पलवल के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया है।

यह प्रतियोगिता 23 से 26 जनवरी तक आयोजित हुई थी। अंतरराष्ट्रीय कोच राजीव गोदारा ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शहर के सात खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था, जिसमें पांच खिलाड़ी पदक जीतने में सफल रहे।

इसमें 56 किलो भारवर्ग में ईश्वर ने, 91 किलो में संदीप ने और 52 किलो भारवर्ग में पलवल के किशन ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा शहर के सुनील ने 75 किलोभार वर्ग में कांस्य और 46 से 49 किलो में सौरव सोलंकी ने कांस्य पदक जीता।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)