CNG will now overnight in Ghaziabad /अब गाजियाबाद में रातभर मिलेगी सीएनजी

Ramandeep Kaur
0
गाजियाबाद में सीएनजी पंप अब रातभर खुले रहेंगे। सीएनजी लेने केलिए लगने वाली भीड़ को देखते हुए पंपों को रातभर खोलने का निर्णय लिया गया है।

सीएनजी वाहनों की लंबी लाइन न लगने से ऐसे वाहनों को संख्या बढ़ेगी और प्रदूषण कम होगा। परिवहन विभाग ने सीएनजी पंपों पर रात भी सर्विस देने के आदेश दिए हैं।

एआरटीओ प्रशासन केपी गुप्ता ने बताया कि शहर के सभी सीएनजी पंपों को रातभर खुला रखने के आदेश दिए गए हैं। गोविंदपुरम सहित ज्यादातर पंपों पर रातभर सीएनजी मिलनी भी शुरू हो गई है।

अब सीएनजी लेने के लिए न तो समय का इंतजार करना होगा और न ही घंटों लंबी लाइनों में लगना होगा। अभी तक सीएनजी पंप सुबह सात बजे से रात दस बजे तक ही खुलते थे।

गैस के लिए पंप पर मारामारी 
शहर में बुधवार को सीएनजी की भारी किल्लत रही। पंपिंग स्टेशनों पर सुबह से ही रिफिलिंग के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। पंप संचालकों का कहना है कि आईजीएल द्वारा 24 जनवरी की शाम से रोकी गई सप्लाई 27 जनवरी सुबह 7 बजे मिली। इसके चलते गाजियाबाद के 20 हजार से ज्यादा ऑटो, बस और कार चालकों को परेशानी हुई।

डूंडाहैडा स्थित सीएनजी पंप के ओनर जयवीर सिंह ने� बताया कि सीएनजी पाइप लाइन की मरम्मत के कारण सप्लाई� रोकी गई थी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)