Angelina Jolie And Brad Pitt Heading Towards Divorce/16 साल के रिश्ते को तोड़ तलाक लेने जा रहा है एक और फिल्मी जोड़ा

Ramandeep Kaur
0
2016 शुरू होते ही फिल्मी जोड़ियों के ब्रेकअप और तलाक की खबरें और तेजी से आने लगीं हैं। पहले छोटे पर्दे की जोड़ी रश्- नंदीश, फिर कैटरीना-रणबीर, फिर फरहान अखतर और उनकी पत्नी अधुना। अब इसी कड़ी में एक और जाने-माने हीरो-हीरोइन का नाम जुड़ गया है।

16 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ये दोनों 17 महीने की शादी को तोड़ रहे हैं। खबर है कि फरवरी में ये तलाक के पेपर साइन करेंगे। 

इनके तलाक की खबर से सभी को झटका लगा है लेकिन इनके छ: बच्चों को नहीं। अगली स्लाइड में जानिए, कौन है ये जानी-मानी फिल्मी जोड़ी और क्या है पूरा मामला।


ये हैं अग्रेंजी फिल्म जगत के सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक एंजलीना जोली और ब्रैड पिट। इनके हॉलीवुड में ही नहीं, भारत में भी बहुत चाहने वाले हैं। 

लेकिन लगातार खबरें आ रही हैं कि ये जोड़ी अगले महीने यानी फरवरी में तलाक की अर्जी दे देगी।16 साल रिलेशनशिप में रहे एंजलीना-ब्रैड की शादी को 17 महीने हो गए हैं लेकिन अब इनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

पिछले छ: महीनों से ये दोनों अलग-अलग रह रहे थे और अब ब्रैड अलगे महीने तालक के पेपर साइन कर के अपनी जिंदगी के अलगे चरण की तरफ बढ़ेंगे, जिसका एंजलीना हिस्सा नहीं होंगी। इनके छ: बच्चे हैं और उन पर इसका क्या असर पड़ेगा, इस बारे में भी दोनों ने बड़ा फैसला लिया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)