मुंबई। भारतीय पुराण और इतिहास के महत्वपूर्ण अध्यायों को समेटे राज्यों, उत्तर प्रदेश और�उत्तराखंड का पारंपरिक समाज बदल रहा है।�
एडल्ट प्रोडक्ट्स मार्केट के एक अध्ययन में यह�बात आई है। ऑनलाइन एडल्ट स्टोर दैट्स पर्सनल डॉट कॉम द्वारा 2015 के ट्रेंड्स और�इस्तेमाल से संबंधित जारी वार्षिक सर्वे के अनुसार यूपी से बीते एक साल में कस्टमर सर्विस पर�फोन करके जानकारी लेने वालों की संख्या में 193 फीसदी बढ़ी है।�
फोन करने वालों में 18 से�24 वर्ष आयुवर्ग के युवा सबसे ज्यादा हैं। जबकि उत्तराखंड में रोमांस बढ़ाने वाले उत्पादों की�मांग अधिक है।�सर्वे के अनुसार एडल्ट प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के मामले में यूपी जहां देश के राज्यों में आठवें�
स्थान पर है, वहीं लुब्रिकेंट्स की खरीदारी में यह तीसरे नंबर पर है। देश की कुल खरीदारी में�10 फीसदी हिस्सा यूपी का है।
फ्लेवर्ड लुब्रिकेंट्स मथुरा में सबसे ज्यादा (22 प्रतिशत) पसंद है,�वहीं गाजियाबाद-मेरठ में हाइब्रिड लुब्रिकेंट्स (वाटर बेस्ड) लोकप्रिय हैं। देश की सबसे ज्यादा�आबादी वाला राज्य यूपी कंडोम की ऑनलाइन खरीदारी में 29 राज्यों में बहुत पीछे 27वें नंबर�पर है। वह इस मामले में केवल बिहार और झारखंड से ही आगे है।
यूपी की राजधानी लखनऊ भी पीछे नहीं हैं। एडल्ट उत्पादों में लोकप्रिय प्लेजर रिंग्स की�खरीदारी में लखनऊ देश के शहरों में सातवें स्थान पर है। यूपी से ऑर्डर होने वाले 17 फीसदी�प्लेजर रिंग्स लखनऊ आते हैं।�
गोरखपुर-बरेली जैसे टीयर-3 शहरों में राज्य के 13 फीसदी पुरुष�परफॉरमेंस उत्पादों की खपत होती है। पुरुषों के अधोवस्त्र ऑनलाइन खरीदने के मामले में�आगरा-मथुरा अव्वल हैं।
एडल्ट उत्पादों की खरीदारी में वाराणसी-कानपुर से महिलाओं की�भी भागीदारी है। 35 से 44 वर्ष आयुवर्ग के खरीदारों में कानपुर की महिलाएं (66 प्रतिशत)�सबसे अधिक हैं।
यूपी से अलग होकर बने उत्तराखंड में रोमांस बढ़ाने वाले उत्पादों की मांग अधिक है। सुगंधित�मसाज कैंडल की खरीदारी में उत्तराखंड देश में केवल कर्नाटक से पीछे है।�
देहरादून में मंगाए�जाने वाले 27 प्रतिशत उत्पाद रोमांस से जुड़े होते हैं। सर्वे के मुताबिक नैनीताल और रानीखेत�में मांग एक साल में बहुत तेज हुई है, जो क्रमशः 346 प्रतिशत और 287 प्रतिशत है।�
राज्य में�पुरुष परफॉरमेंस बढ़ाने वाले 23 प्रतिशत उत्पाद हरिद्वार-उत्तरकाशी जाते है। देश में एडल्ट�उत्पाद मंगाने वाले 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पुरुषों में उत्तराखंड छठे नंबर पर है।�
राज्य में�महिलाओं से जुड़े उत्पाद ज्यादातर शहरों में आते हैं। टिहरी और अल्मोड़ा में महिलाओं के जैल�और क्रीम की मांग सर्वाधिक है। रोचक तथ्य यह है कि एडल्ट उत्पादों के लिए उत्तराखंड से�कस्टमर केयर पर 64 फीसदी जानकारी दोपहर 12 बजे से पहले पूछी जाती है।