IIT-Mandi student get Rs 28 lakh job offer/आईआईटी के छात्र को मिला 28 लाख का सैलरी पैकेज

Ramandeep Kaur
0
आईआईटी मंडी के 65 स्टूडेंट्स को देश की नामी कंपनियों के जॉब ऑफर मिले हैं। सभी की प्लेसमेंट आईआईटी मंडी के प्लेसमेंट सेल के तहत हुई है। प्रथम चरण में कंपनियों ने 65 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर की है। एक प्रशिक्षु को सबसे अधिक 28 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है। आईआईटी में दूसरे चरण में प्लेसमेंट का दौर चल रहा है। औसतन दस लाख रुपये प्रति स्टूडेंट को पैकेज ऑफर किया गया है। 

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट कंपनियों समेत आईटी से जुड़ी कंपनियों ने आईआईटी मंडी के प्रशिक्षुओं को बढ़िया पैकेज ऑफर किए हैं। नई आईआईटी होने के बावजूद देश की नामी कंपनियां यहां कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहुंच रही हैं। वर्ष 2015 में कंप्यूटर साइंस के 93 प्रतिशत स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट हुई है। इसमें 26.4 लाख सबसे अधिक पैकेज और 13.14 लाख रुपये औसतन पैकेज प्रशिक्षुओं को मिला है। इलेक्ट्रिकल के 68 प्रतिशत प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट हुई है। 

इनमें सबसे अधिक 11 लाख पैकेज मिला है। 5.98 लाख औसतन पैकेज रहा है। मेकेनिकल के 65 प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट हुई है। सबसे अधिक 9 लाख पैकेज मिला। 6.43 लाख औसतन पैकेज मिला। इधर, आईआईटी मंडी के प्लेसमेंट सेल से ज्योति सिंह ने प्लेसमेंट के प्रथम चरण में देश की नामी कंपनियों ने 65 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर की पुष्टि की है। 

आईआईटी मंडी के प्रशिक्षु शुभम अजमेरा को गूगल की तरफ से 1.70 करोड़ का ऑफर मिल चुका है। शुभम को गूगल के अलावा अन्य तीन कंपनियों के जॉब ऑफर भी थे, लेकिन उन्होंने गूगल ज्वाइन करने का फैसला लिया था।

इन कंपनियों ने दिया ऑफर- 
प्लेसमेंट के प्रथम चरण में आईआईटी मंडी में फ्लिपकार्ट, माइक्रोसॉफ्ट, ई-बे, प्रेक्टो, दृष्टी सॉफ्ट, सैमसंग, ग्रोफर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कूपन दुनिया, यूनाइटिड हेल्थ ग्रुप, खोसला लैब, तेजस नेटवर्क्स, स्टेटलैब्स, आर सिस्टम्स, खुलीजा, टीसीएस, कागनीजेंट तथा अन्य कंपनियों ने 65 प्रशिक्षुओं को जॉब ऑफर की है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)