Bollywood Films Banned In Pakistan /Bollywood Films Banned In Pakistan/पाकिस्तान वालों से नहीं देखी गईं ये बोल्ड-दमदार फिल्में लगा दिया बैन

Ramandeep Kaur
0
बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में रही हैं जो पाकिस्तान में बैन कर दी जाती हैं यानी वहां सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जातीं। इनमें से ज्यादातर वो ही होती हैं जो या तो भारत-पाक रिश्तों पर बनी होती है या ज्यादा बोल्ड होती है। हाल ही में रिलीज हुई ऐसी ही एक और फिल्म पाक में बैन कर दी गई है।

ये फिल्म है क्या कूल हैं हम 3। पाक के सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में कई आपत्तिजनक, अश्लील सीन और डायलॉग हैं। इसी कारण इसे बैन किया गया है। इससे पहले भी कई फिल्में पाक में बैन होती रही हैं।


पिछले साल रिलीज हुई सैफ अली और कैटरीना की फिल्म फैंटम का भी पाक में यही हाल हुआ था। 26/11 मुंबई हमलों के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म के लिए जमात-उद-दावा के मुखिया और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने लाहोर के कोर्ट में एक अर्जी दी थी कि फिल्म को पाक में न रिलीज किया जाए क्योंकि यह देश में गलत संदेश देती है।


पिछले साल ही फैंटम से पहले अक्षय कुमार की फिल्म बैबी भी बैन की गई थी क्योंकि उनके मुताबिक यह फिल्म मुसलमानों की गलत छवि पेश करती है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)