Second time summon to mika, in doctor slapping case/मीका को दूसरी बार समन

Ramandeep Kaur
0
डॉक्टर को थप्पड़ मारने के मामले में गायक मीका को दूसरी बार समन जारी कर 30 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया गया है।

पहली बार मीका के परिजनों ने उसके घर पर न होने का हवाला देते हुए समन वापस कर दिया था। इस बार अदालत ने समन मीका के घर पर चस्पा करने का निर्देश दिया है।

पीड़ित डॉक्टर श्रीकांत ने मारपीट व मानहानि करने के लिए मीका पर 50 लाख रुपये का दावा ठोक रखा है। डॉ. श्रीकांत रोहिणी स्थित बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में कार्यरत हैं।

नेत्र चिकित्सक समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मीका ने डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया था। इससे डॉक्टर के कान का पर्दा फट गया था।

रोहिणी जिला अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश डीके जंगाला ने समन जारी कर मीका को 30 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)