Lpg gas booking by app in noida / अब मोबाइल ऐप से होगी गैस की बुकिंग

Ramandeep Kaur
0
मोबाइल ऐप के बढ़ते चलन और उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर गैस एजेंसियां भी अब इस दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।

ऐसे में जो लोग मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने के आदी हैं, उनके लिए एलपीजी से जुड़ी सेवाएं लेना आसान हो गया है।

अब गैस की बुकिंग, उसका पेमेंट, नए गैस कनेक्शन से लेकर कैश सब्सिडी लेने और 5 किलो के छोटे सिलेंडर आदि से जुड़ी सुविधाएं मोबाइल ऐप के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि नोएडा में इस ऐप का इस्तेमाल अभी कम हो रहा है, लेकिन भविष्य में इसके बढ़ने की उम्मीद है।
कंपनियों ने किए ऐप लॉन्च
कई गैस कंपनियों जैसे इंडियन ऑयल, भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने अपने ऐप लॉन्च किए हैं। कोई भी व्यक्ति कस्टमर्स इन ऐप्स को अपने एंड्रायड फोन, स्मार्टफोन या फिर आईफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।

हालांकि विडोंज फोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए अधिक ऑप्शन नहीं हैं। विंडोज फोन यूजर्स के लिए केवल एचपी गैस ने ही इस तरह का ऐप लॉन्च किया है।
इस ऐप की जानकारी अभी ज्यादा लोगों को नहीं हैं। वैसे हमारी वेबसाइट का इस्तेमाल कई लोग करते हैं। इससे लोग कई जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)