Amrita Arora Birthday Special /फिल्म में लड़की से संबंध बनाकर रातोंरात मशहूर हो गई थी

Ramandeep Kaur
0

अमृता अरोरा अब फिल्मों से दूर हैं। इस हीरोइन ने वो काम कर दिखाया था, जिससे हर हीरोइन डरती थी। अमृता ने लेस्बियन का रोल कर तहलका मचा दिया था।

मलाइका अरोरा की बहन अमृता आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं। वो आजकल फिल्मों से दूर हैं। अमृता ने 2004 में फिल्म गर्लफ्रेंड में लेस्बियन का रोल किया था। ये फिल्म बेहद विवादों में रही थी। उनके साथ इस फिल्म में ईशा कोपिक्कर भी थीं। लेकिन खास बात थी अमृता का इस फिल्म के लिए हां कहना।

आमतौर पर हीरोइन इस तरह के रोल करने से डरती हैं। हर हीरोइन को इस तरह की फिल्म करके एक ही तरह के रोल मिलने का डर रहता है। इसके बावजूद अमृता ने हिम्मत दिखाई।

अमृता ने उस समय सिर्फ दो साल का करियर होने के बावजूद गर्लफ्रेंड जैसी फिल्म की। हालांकि इसके लिए उन्हें तारीफ के साथ आलोचना भी सुनने को मिली।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)