30 minutes on the road are suffering wounded old./सड़क पर 30 मिनट तड़पते रहे घायल बुजुर्ग

Ramandeep Kaur
0
नेहरूनगर आरओबी पर रांग साइड जा रहे एक कार चालक ने बृहस्पतिवार दोपहर बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक उन्हें सड़क पर लहूलुहान हालत में तड़पता छोड़कर भाग गया।

हादसे की सूचना राहगीरों ने कंट्रोल रूम में दी। आरोप है कि आधे घंटे तक कविनगर और सिहानी गेट पुलिस घटनास्थल को एक दूसरे के थानाक्षेत्र का बताकर बचती रही। इस बीच पब्लिक भी तमाशबीन बनी रही। आधे घंटे बाद पहुंचे पुलिसकर्र्मी बुजुर्ग को अस्पताल ले गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग रामेंद्र (60) मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं। कविनगर में उनकी बेटी रहती हैं। वह बेटी के घर से होली चाइल्ड की ओर जा रहे थे।

सवारी के इंतजार में नेहरूनगर आरओबी के नीचे विवेकानंद नगर रोड पर खडे़ थे। इस दौरान होली चाइल्ड चौराहे की ओर से नेहरूनगर आरओबी के रास्ते रांग साइड जा रही सिल्वर रंग की कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

आरोपी चालक कार लेकर भाग गया। हादसे के आधे घंटे बाद सिहानी गेट पुलिस, कविनगर पुलिस मौके पर पहुंची। लेपर्ड पर सवार पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। बुजुर्ग के सिर, हाथ और पैर में चोट लगी है।

सीओ सेकेंड वीपी यादव का कहना है कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। हो सकता है कि सूचना ही कंट्रोल रूम में देर से मिली हो। आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)