सुरक्षा एजेंसियों समेत दिल्ली पुलिस इस आतंकी के काफी करीब पहुंच गई है और इसे जल्द ही पकड़ा जा सकता है। खुफिया विभाग का कहना है कि आईएस के जितने भी संदिग्ध आतंकी भारत में पकड़े गए हैं, वे आपस में जुड़े हुए हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रुड़की से आईएस के जिन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है उन्हें जल्द ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा जाएगा। एनआईए ने दिल्ली पुलिस से संपर्कसाधा है।
स्पेशल सेल केएक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल ने रुड़की, उत्तराखंड से आईएस के जिन चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है उनका एक साथी और है। दिल्ली पुलिस के सामने इसका नाम आ चुका है।