Lottery will begin for nursery admission /नर्सरी दाखिलों के लिए लॉटरी का दौर होगा शुरू

Ramandeep Kaur
0
निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिलों की आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद किस कैटेगरी में कितने आवेदन आए इसका विश्लेषण शुरू हो गया है। इसके ही आधार पर स्कूलों में अब लॉटरी का दौर शुरू होगा। कुछ स्कूलों ने जहां अपने लॉटरी शेड्यूल जारी कर दिए हैं वहीं कुछ स्कूल इसे अगले सप्ताह जारी करेंगे। हालांकि लॉटरी के बाद भी दाखिले की पहली सूची 15 फरवरी को ही जारी होगी।

बड़ी संख्या में आए आवेदनों के चलते लॉटरी की स्थिति बन गई है। पंजाबी बाग स्थित हंसराज मॉडल स्कूल में शॉर्टलिस्ट बच्चों की लॉटरी एक फरवरी को होगी। वहीं हेरिटेज स्कूल भी आठ फरवरी को 60 अंक पाने वाले 2692 बच्चों की लॉटरी निकालेगा। आवेदन में सबसे ज्यादा फॉर्म नेबरहुड के पहुंचे, इनकी संख्या पिछले वर्षों के मुकाबले काफी ज्यादा होने से लॉटरी निकालना ही बेहतर विकल्प है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल की ईस्ट ऑफ कैलाश व वंसत कुंज की शाखा के लिए आवेदकों की सूची शनिवार (30 जनवरी) को जारी की जाएगी। जबकि दोनों शाखाओं में 11 फरवरी को लॉटरी की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

वहीं, कुछ स्कूलों में आवेदनों की छंटनी का काम शुरू हो चुका है। अगले सप्ताह तक स्कूल अपने लॉटरी शेड्यूल को जारी कर देंगे। हालांकि स्कूलों ने साफ कर दिया गया है कि दाखिले की पहली सूची निदेशालय की तय तिथि 15 फरवरी को ही जारी होगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)