I had a woman in marriage necklace/शादी में आई महिला का हार लूटा

Ramandeep Kaur
0
नीतिखंड स्थित एक फार्म हाउस में शादी समारोह में आयी मंडोली निवासी महिला से बाइकर्स ने बुधवार रात सोने का हार लूट लिया। फार्म हाउस के सामने कार से उतरते ही बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका हार लूट लिया।

पुलिस फार्म हाउस के गेट पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। दिल्ली स्थित मंडोली निवासी प्रवेश चौहान पैथोलॉजी लैब में मैनेजर हैं। वह पत्नी मिथलेश के साथ बुधवार रात आठ बजे नीति खंड स्थित फार्म हाउस में शादी समारोह में आए थे।

गेट पर मिथलेश कार से उतर गई और प्रवेश पास में ही कार पार्क करने लगे। फार्म हाउस के गेट के सामने पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर मिथलेश का हार लूट लिया। बदमाश स्वर्ण जयंती पार्क की ओर भाग गए। एसएचओ ने बताया कि फुटेज की जांच की जा रही है। 

महिला से चेन लूटी 

सेक्टर-1 में बृहस्पतिवार दोपहर बच्चे को लेने स्कूल जा रही एक महिला से स्कूटी सवार बदमाशों ने चेन लूट ली। महिला की तहरीर पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

वैशाली सेक्टर-1 निवासी महिला बृहस्पतिवार दोपहर डेढ़ बजे छह साल के बेटे को पास के स्कूल से लेने जा रही थीं। विनायक अपार्टमेंट के पास पीछे से आए स्कूटी सवार दो बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने विनायक अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश स्नैचिंग करते दिखाई दे रहे हैं। एसएचओ गोरखनाथ यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)