How to become tension free /उद्यमियों को बताए तनाव मुक्त रहने उपाय

Ramandeep Kaur
0
नीलम बाटा रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज इश्वरीय विश्वविद्यालय में मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने 'तनाव घटे कैसे-व्यापार बढ़े कैसे' विषय पर एक� सेमिनार का आयोजन किया।

इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में एसोसिएशन के प्रधान नरेश वर्मा, महासचिव रमणीक प्रभाकर व उद्योगपति नवनीत गुंबर मौजूद रहे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य वक्ता बीके पीयूष ने कहा कि आजकल की जिंदगी में तनाव इतना बढ गया है कि इससे बड़े से बड़ा आदमी भी अछूता नहीं है।

इसी के चलते आज हर जगह उद्योगों में कमी व घाटा आने लग गया है। उन्होंने कहा कि टेंशन को कम करने के लिए अपेक्षा को कम करना होगा।

इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज केंद्र की संचालिका बीके उषा ने कहा कि यदि हर उद्योपति रोज सुबह दस मिनट भी मेडिटेशन करके अपने मन व विचारों पर नियंत्रण करे, तो पूरा दिन वह शांत रहकर अपने काम को और भी अच्छे तरीके से कर सकता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)