He young man handed over 40 thousand counterfeit mobile/ 40 हजार लेकर युवक को थमा गए नकली मोबाइल

Ramandeep Kaur
0
ओएलएक्स से सामान खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। इंदिरापुरम के एक युवक को ओएलएक्स पर आईफोन-6 बेचने के नाम पर ठगों ने 40 हजार रुपये ठग लिए।

ठग युवक को नकली आईफोन थमाकर फरार हो गए। असली आईफोन दिखाने के बाद उसे नकली से बदलकर उन्होंने ठगी को अंजाम दिया।

दिल्ली शकरपुर निवासी राहुल जैन दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीकॉम स्टूडेंट हैं। राहुल ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने वेबसाइट ओएलएक्स पर एक आईफोन-6 खरीदने के लिए संपर्क किया।

मोबाइल का दाम 40 हजार बताया गया था। युवकों ने उन्हें बीते सोमवार शाम को शिप्रा मॉल के पास मिलने बुलाया। बाइक पर आए दो युवकों ने उन्हें मोबाइल दिखाया।

उन्होंने 40 हजार रुपये युवकों को देने के लिए निकाले तो युवकों ने कहा कि फोन 45 हजार में देंगे। इस दौरान युवकों ने फोन को डिब्बे में पैक किया और बाइक की ओर चल दिए।

बाइक पर पहुंचकर दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई। इसके बाद दोनों लौटे और राहुल को फोन का डिब्बा देकर डील फाइनल कर दी। 40 हजार लेकर दोनों बाइक पर बैठकर निकल गए।

राहुल ने डिब्बा खोला तो अंदर नकली आईफोन-6 रखा था। राहुल ने थाना इंदिरापुरम में मामले की शिकायत दी। एसएचओ ने बताया कि शिकायत लेकर ठगों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)