Fugitive IS terrorist was in contact with the Master Mind /मास्टर मांइड के संपर्क में था आईएस का फरार आतंकी

Ramandeep Kaur
0
खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के उत्तराखंड मॉड्यूल का पांचवां फरार आतंकी मॉड्यूल के मास्टर माइंड अखलाकुर्र रहमान के संपर्क में था। उसने पिछले कुछ दिनों में अखलाकुर्र से दो बार मुलाकात की थी।

पहली मुलाकात करीब डेढ़ घंटे चली थी और दूसरी मुलाकात करीब आधे घंटे हुई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस समेत मुंबई पुलिस फरार संदिग्ध आतंकी पर नजर बनाए हुए हैं।

जल्दी ही उसे पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए छापेमारी की जा रही है।


स्पेशल सेल के अधिकारी का यह भी कहना है कि यह तय है कि फरार आतंकी उत्तराखंड मॉड्यूल के बाकी सदस्यों की मदद कर रहा था। अखलाकुर्र रहमान उसे निर्देश देता था।

उसने अखलार्कुर रहमान से रुड़की में ही दो बार मुलाकात की है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस की टीम इस फरार आतंकी के काफी करीब है।

माना जा रहा है कि हैंडलर से जो पैसे उत्तराखंड मॉड्यूल के पास भेजे गए थे वह इसी के जरिये पहुंचे थे। इसने ही अखलाकुर्र रहमान और मेहराज तक पैसे पहुंचाए थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)