Daughters husband attacked her mother in law with knife in delhi /रुपये न देने पर सास को मार दिया चाकू, किया लहूलुहान

Ramandeep Kaur
0
मोती नगर इलाके में शुक्रवार रात रुपये न देने पर दामाद ने सास पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। वारदात को अंजाम देकर भागने के दौरान बाहर मौजूद लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अशोक कुमार अपनी पत्नी वीणा के साथ मोती नगर इलाके में रहते हैं।

उसने अपनी बेटी मीनाक्षी की शादी ओम विहार निवासी पंकज कथूरिया से 2013 में की थी। शुक्रवार रात पंकज एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में चाकू लेकर आया। घर में घुसते ही अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी।

वीणा जब बीच बचाव करने लगी तो पंकज ने उसके हाथ पर चाकू से वार कर दिया। अशोक कुमार के शोर मचाने पर आरोपी डर कर वहां से भागने लगा। लेकिन घर के बाहर अलाव सेंक रहे लोगों ने पंकज को दबोच लिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर लिया। उधर, वीणा को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जांच में पता चला कि पंकज शादी के बाद से लगातार अपने ससुर से रुपये मांगता था। चार माह पहले उसने ससुर से दो लाख रुपये की मांग की थी।

रुपये नहीं दे पाने की बात कहने के बाद पंकज मीनाक्षी की पिटाई करने लगा। इससे तंग आकर मीनाक्षी दो दिन पहले ही अपने मायके आ गई थी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)