Bollywood singer mika singh case will be heard on 3rd march in delhi/चांटा मारने वाले बॉलीवुड सिंगर मीका पर तीन मार्च को फैसला

Ramandeep Kaur
0
गायक मीका ने एक कार्यक्रम के दौरान जिस डॉक्टर को थप्पड़ मारा था उसे अदालत ने निर्देश दिया है कि वह मीका के वकीलों को दो सप्ताह के भीतर केस के दस्तावेज सौंप दे।

अदालत ने बृहस्पतिवार को दूसरी बार मीका को समन जारी कर पेश होने का निर्देश दिया था, जिसके बाद कोर्ट में गायक के वकील पेश हुए।

तीस हजारी जिला अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश डीके जंगाला ने शनिवार को शिकायतकर्ता डॉ. श्रीकांत को केस के दस्तावेज मीका के वकीलों को सौंपने के लिए कहा। केस की सुनवाई की तारीख तीन मार्च रखी गई है।

पीड़ित डॉक्टर श्रीकांत ने मीका पर उनसे सरेआम मारपीट करने और उनकी छवि खराब करने के मामले में 50 लाख रुपये का दावा ठोंक रखा है। नेत्र चिकित्सक समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मीका ने डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया था। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)