Bomb threat call in two flights of jet arways /दिल्ली-काठमांडू फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

Ramandeep Kaur
0
तीन दिनों में दूसरी बार दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद आज दिल्ली से काठमांडू जा रही दो फ्लाइटों की उड़ान रद्द कर दी गई।

बता दें कि आज ‌दिल्ली पुलिस के डीसीपी को तीन धमकी भरे कॉल आए थे जिसमें कहा गया कि दिल्ली से काठमांडू जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट नंबर 9W260 और एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 215 में बम है।

सूचना मिलते ही दोनों फ्लाइट्स की उड़ानों को स्थगित करके उसकी जांच शुरू कर दी गई। मौके पर बम निरोधी दस्ता व अन्य जांच टीमें बम की जांच कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में कुल तीन धमकी भरे फोन आए थे जिसमें फ्लाइटों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इनमें से दो कॉल तो डीसीपी ऑफिस में आया वहीं एक कॉल एयरपोर्ट स्थित पुलिस स्टेशन पर आया।

बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने अपना नाम हाफिज आजाद बताया और उसने दावा किया कि वो इस्तांबुल से बोल रहा है। पुलिस के अनुसार ये फोन जिस माध्यम से आए थे उससे ये पता लगाना काफी मुश्किल है कि कहां से फोन आया था।

फोन कर ये बताया गया था कि जेट एयरवेज और एयर इंडिया की दोनों फ्लाइटों में लैपटॉप के माध्यम से बम पहुंचा दिया गया है। गौरतलब है कि जांच टीमें अब भी तलाश में जुटी हुई हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)