Asins husband rahul sharma shares a romantic photo on twitter /बॉलीवुड की इस हसीना के पति ने शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर

Ramandeep Kaur
0
बॉलीवुड अभिनेत्री असिन और उनके पति राहुल शर्मा वैसे तो अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते, लेकिन इस बार राहुल ने काफी खुलकर ट्विटर पर अपने प्यार का इजहार किया है।

राहुल ने अपनी ये तस्वीर पोस्ट करके लिखा है 'मेरी दुनिया मेरी बाहों में है।' यह फोटो उनके शादी के रिसेप्शन की है जो उन्होंने ट्विटर पर अपने फॉलोअरों से साझा की है।

बता दें कि असिन ने 19 जनवरी को माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा से दिल्ली में शादी की थी।

दोनों ने 19 जनवरी को सुबह चर्च में शादी की जिसमें केवल उनके नजदीकी रिश्तेदार व दोस्त मौजूद थे और इनके अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी थे। अक्षय असिन के बेस्टमैन बने थे।

दोनों ने 19 जनवरी को सुबह चर्च में शादी की जिसमें केवल उनके नजदीकी रिश्तेदार व दोस्त मौजूद थे और इनके अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी थे। अक्षय असिन के बेस्टमैन बने थे।

19 को ही दोनों शाम को दिल्ली में ही हिंदू रीति रिवाजों से शादी की। ये शादी दिल्ली के एनएच 58 स्थित डूसित देवराना नाम के होटल में हुई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)