Kejriwal reaches jindal naturecure centre of bengaluru /केजरीवाल की बढ़ी खांसी

Ramandeep Kaur
0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी खांसी का इलाज कराने के लिए एक बार फिर बेंगलुरू पहुंच गए हैं, जहां उनका प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा इलाज किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बुधवार दिन में करीब साढ़े 11 बजे केजरीवाल बेंगलुरू के लिए रवाना हुए थे। केजरीवाल करीब 4 बजे बेंगलुरू के जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट पहुंचे।

बता दें कि केजरीवाल यहां 10 दिनों तक रहेंगे और अपना इलाज कराएंगे।

पिछले साल मार्च में भी जब दिल्ली के चुनाव संपन्न हो गए थे उसके बाद केजरीवाल करीब 12 दिनों तक यहां रहे थे।

मालूम हो‌ कि केजरीवाल शुगर और खांसी के मरीज हैं अपने पिछले बेंगलुरू दौरे पर केजरीवाल अपनी बढ़ी हुई शुगर का इलाज कराने ही बेंगलुरु गए थे।

बताया तो ये भी जा रहा है कि केजरीवाल इलाज के दौरान ही शहर में एक रैली को 31 जनवरी के दिन संबोधित करेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)