High court issues notice to delhi govt, centre, mcd regarding mcd workers strike / MCD की हड़ताल पर दिल्ली समेत केंद्र को भी कोर्ट ने जमकर लताड़ा

Ramandeep Kaur
0
दिल्ली में वेतन न मिलने को लेकर बार-बार हो रही एमसीडी के सफाई कर्मियों की हड़ताल पर चिंता जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने आज केंद्र व दिल्ली सरकार समेत एमसीडी व पुलिस को जबरदस्त लताड़ लगाई है।

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार व एमसीडी को ‌नोटिस जारी करते हुए एमसीडी कर्मियों के हड़ताल की वजह पूछी है। कोर्ट का कहना है कि एमसीडी कर्मी बहुत मायने रखते हैं और उनकी हड़ताल भी। कोर्ट ने तीनों संस्थाओं ने पूछा कि आखिर ये हड़ताल बार-बार क्यों हो रही है। कोर्ट इन सबसे जवाब भी मांगा है।

दिल्ली में वेतन न मिलने को लेकर बार-बार हो रही एमसीडी के सफाई कर्मियों की हड़ताल पर चिंता जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने आज केंद्र व दिल्ली सरकार समेत एमसीडी व पुलिस को जबरदस्त लताड़ लगाई है।

बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों समेत सभी निगम कर्मी वेतन न मिलने के कारण आज से अगले तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के संयुक्त स्टाफ की ओर से की गई है। इस हड़ताल में डॉक्टरों, इंजीनियरों, नर्सों और सफाई कर्मचारियों समेत अन्य विभागीय स्टाफ के 20 एसोसिएशन हिस्सा ले रहे हैं क्योंकि उन्हें पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)