Salman Khan Moves SC, Challenging His Acquittal /सलमान खान की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी

Ramandeep Kaur
0
हिट एंड रन मामले में सलमान खान ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए अर्जी डाली है। बृहस्पतिवार सुबह सलमान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली। याचिका में कहा गया है कि हिट एंड रन मामले में महाराष्ट्र सरकार की अर्जी पर किसी तरह का सुनवाई अथवा आदेश देने से पहले सलमान खान भी सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि 13 साल पुराने मामले में पिछले साल 10 दिसंबर को बांबे हाईकोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया था। जस्टिस एआर जोशी ने अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में पेश किए गए गवाहों के बयानों में मौजूद त्रुटियों का उल्लेख सलमान खान को निर्दोष करार दिया था।

इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने बांबे हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। अब सलमान ने अर्जी डालकर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने की बात कही है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की एक निचली अदालत ने 12 साल की लंबी सुनवाई के बाद उन्हें 5 साल की सजा सुना दी थी। लेकिन बाद में सलमान खान ने फैसले को हाईकोर्ट चुनौती देकर मामले से निजात पा ली थी और बरी करार दे दिए गए थे।

लेकिन अब जब महाराष्ट्र सरकार एक बार फिर से फाइल के पन्ने खुलवाना चाहती है, तो सलमान ने भी अपना पक्ष रखने की अनुमति मांग ली है। अगली स्‍लाइड में जानिए, क्या था मामला और सुप्रीम कोर्ट कौन-कौन सी फाइलें फिर से खुलवा सकती है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)