Agency director has thrown the house later threatened to kill grandchildren./एजेंसी संचालक के घर लेटर फेंककर दी बेटे-पोते को मारने की धमकी

Ramandeep Kaur
0
कोरियर एजेंसी संचालक के घर धमकी से भरा एक लेटर फेंके जाने से हड़कंप मच गया है। परिवार सहमा हुआ है, लेटर में एजेंसी संचालक के बेटे और पोते की हत्या की धमकी दी गई है।

बताया गया है कि उन दोनों की मौत का जिम्मेदार एजेंसी संचालक होगा। बुधवार को कविनगर थाने में इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को ट्रेस करने में जुटी है।� 

राजनगर निवासी अमरजीत कौर ने बताया कि बुधवार सुबह उनके घर में लेटर पड़ा मिला। लेटर वर्ष 2015 की एक डायरी के पन्ने पर लिखा है, ‘अपने लड़के और पोते की मौत का जिम्मेदार तू खुद होगा।’ यह पता नहीं चल सका है कि लेटर भेजने वाला कौन है, कहां का रहने वाला है।

उसने ऐसा क्यों किया है, पुलिस इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश में जुटी है। एसएचओ अशोक सिसौदिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)